कई दशकों से सब के दिल पर हुकूमत करनेवाले Shehanshah ने एक बार फिर KBC मंच को कहा अलविदा। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन बेहद ही भावुक हुए। KBC के साथ बिताए हुए लम्हों को Big B वैसे भी अक्सर दर्शकों के साथ सांझा करते रहते है परंतु कल की शाम वे बड़े ही भावुक तरीके से KBC के आखरी शाम की अलविदा लेते हुए रो पड़े।
हालांकि इस दृश्य को देखने के बाद कई लोगों को ये भय हो गया की शायद KBC हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है लेकिन हम आपको बता दे की ऐसा कुछ नही है। KBC का १५वा season जो की 14th August 2023 में शुरू हुआ था उसी season का कल आखरी एपिसोड था। भले ही फिलहाल हमें यह नहीं पता की भविष्य में Big B इसी तरह इस मंच से जुड़े रहेंगे या नहीं परंतु ये निश्चित ही KBC का आखरी season नही है।
जहां तक Shehenshah की बात है, तो Big B अभी बहुत से फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। हाल ही में आनेवाली फिल्मे जैसे की Ganpath, Kalki 2898 AD और Section 84 में महानायक के अभिनय की झलक दर्शकों को देखने मिलेगी। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से Big B को उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है।
ऐसे ही और ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए http://www.khabar-adda.com से।